उज्जैन से ट्रक में इंदौर लाई जा रही 700 पेटी अवैध बियर जब्त

उज्जैन से ट्रक में इंदौर लाई जा रही 700 पेटी अवैध बियर जब्त

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने 700 पेटी अवैध शराब बियर के साथ दो युवकों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी एक ट्रक में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़े गए हैं। आरोपी पुलिस बचने के लिए ट्रक के भीतर जेनरेटर बॉक्स के अंदर माल छुपाकर तस्करी कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि शराब को वे उज्जैन से इंदौर ला रहे थे। यहां इस 8400 बल्क लीटर अवैध शराब को खपाकर लाखों रुपए अवैध रूप से कमाने की फ़िराक में थे। जब्त शराब और ट्रक की कीमत पुलिस ने 60 लाख रुपए आंकी है।

इन्हें किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना बाणगंगा पुलिस ने योजना बनाकर घेराबंदी की। पुलिस ने हेमंत शितोले निवासी यूनिवर्सल कॉलोनी, पीथमपुर, धार और कुणाल पाल रहवाल निवासी गौहर नगर, परदेशीपुरा को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस आरोपियों से शराब का सोर्स पता लगाने के साथ-साथ यहां डिलेवरी कौन लेने वाला था, जैसे बिंदुओं पर जांच कर रही है।