अपार्टमेंट की गैरिज से तीन लक्जरी कारों में मिली 70 पेटी अंग्रेजी शराब
जबलपुर। संजीवनी नगर में आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेंट के पास तीन लक्जरी कारों में लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब भरकर तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। एसपी टीके विद्यार्थी ने मामले की सूचना मिलने पर एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी दक्षिण कमल मौर्य, सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाने की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि शनिवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेंट के पास बिना नंबर की स्कार्पियों में एक युवक शराब लेकर खड़ा है, जिसे वह जल्द ही लेकर जाने वाला है।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, तभी कार चालक ने पुलिस को देखकर वहां से कार लेकर भाग निकला टीम ने उसका पीछा किया और कुछ दूर पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बेलखेड़ा निवासी देवेन्द्र उर्फ दीपू शर्मा बताया। कार की तलाशी लेने पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार 144 रुपए बताई जा रही है। शराब और कार को जब्त कर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि संजीवनी नगर आयुषी पाम ग्रीम की पार्किंग में दो कारों में शराब छिपाकर रखी है।
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां सफारी कार क्रमांक एमपी-20 सीजी 0388 और कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी-20 सीके 0088 मिली। दोनों कारों की तलाशी ली गई, जिसमें सफारी में 35 पेटी शराब मिली, जिसकी कीमत 3 लाख 73 हजार 497 रुपए और कीया में 19 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 1 लाख 53 हजार 876 रुपए बताई जा रही है। तीनों कारों में मिलाकर लगभग 6 लाख 38 हजार 516 रुपए की शराब और कारें जब्त की गई है।