बोर्ड परीक्षा से संभाग के 7 हजार छात्रों ने किया किनारा

बोर्ड परीक्षा से संभाग के 7 हजार छात्रों ने किया किनारा

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस बार विद्यार्थियों के मन में डर समा गया है। दरअसल, संभाग में इस बार करीब 7 हजार के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया है। अनुपस्थित विद्यार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए जेडी डॉ आरके स्वर्णकार ने डीईओ घनश्याम सोनी से जवाब-तलब किया है। जेडी कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक जबलपुर संभाग में क्लास 10वीं 4166 स्टूडेंट परीक्षा से अनुपस्थित रहे, वहीं क्लास 12वीं में करीब 2800 और छात्र-छात्राएं परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

गौरतलब है कि कोविड के दौरान बीते सालों में सभी विद्यार्थियों को विभाग ने पास कर दिया है। वहीं इससे पहले करीब 5 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से अनुपस्थित होते थे। ज्ञात हो कि 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। 10 वीं और 12 वीं क्लास के अभी तक 5-5 पेपर हो चुके है। जबलपुर संभाग के 8 जिलों में क्लास 10 वीं में 1,52,773 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें से कि औसत प्रति पेपर 4100 स्टूडेंट परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं क्लास 12 वीं 1,35,47 छात्र- छात्राएं बैठे थे, जिसमें कि 2800 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

प्रति पेपर गैरहाजिर विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक

जारी आंकड़ों के मुताबिक 12वीं में संभाग के जबलपुर जिले में सबसे ज्यादा प्रति पेपर की औसत से 964 छात्र-छात्राएं परीक्षा से गैरहाजिर रहें, जबकि 10वीं में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा जिले के 760 स्टूडेंट प्रति पेपर की औसत से विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं जबलपुर में 10वीं में 750 प्रति पेपर के औसत से छात्र गैरहाजिर रहें, जबकि सबसे कम नरसिंहपुर में 12वीं में 240 और 10वीं में 189 छात्र परीक्षा देने नहीं आए।

संभाग में हर साल करीब 5 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित होते थे। लेकिन इस बार यह संख्या 7 हजार पहुंच गई है। इसके लिए डीईओ से जवाब-तलब किया है। डॉ. आरके स्वर्णकार, जेडी