8वें ताज के लिए जड़ने होंगे 7 सितारे

8वें ताज के लिए जड़ने होंगे 7 सितारे

इंदौर। इंदौर स्वच्छता का ताज लगातार 7 बार जीत चुका है और आठवीं बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण का ताज कायम रखना चाहता है, जिसके इंदौर ने तैयारी शुरू कर दी है। संभवत: लोकसभा चुनाव या फिर इसके बाद सर्वेक्षण होगा। देश 6 सालों तक इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत कायम रखी, लेकिन 7वीं बार में सूरत भी इंदौर की बराबरी पर आ खड़ा हुआ है, क्योंकि सूरत ने भी वाटर प्लस और 7 स्टार सर्टिफिकेशन के कुल 2500 अंक प्राप्त कर लिए, जिसके बाद केन्द्र सरकार को इंदौर के साथ ही सूरत को भी देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित करना पड़ा।

स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार बाजी मारने के बाद इंदौर लिए स्वच्छता का ताज कायम रख पाना इतना आसान अब नहीं रह गया है। आठवीं बार में सूरत को पीछे कर आगे निकलने के लिए सर्वेक्षण में सर्वोच्च अंकों को प्राप्त करने के लिए इंदौर को अपने आठवें ताज में 7 सितारे भी जड़ने होंगे, जिसके लिए वाटर प्लस, ओडीएफ, ओडीएफ डबल प्लस, गार्बेज फ्री सिटी जैसे कई प्रमाणीकरण सर्वे करवाकर जुटाने होंगे, क्योंकि इस साल इंदौर गार्बेज फ्री सिटी बनाना है तो शहर के किसी भी हिस्से के गली मोहल्लों में कचरे ढेर या कचरा फैला दिखाई नहीं देना चाहिए। वर्ष 2023 के सर्वेक्षण के लिए इंदौर के पास वर्तमान में 1250 अंक जो की 7 स्टार सिटी को दिए जाते हैं, उसकी कमी है, क्योंकि यह अंक हमको तभी प्राप्त होंगे... जब इंदौर-7 सर्वे होगा। जिसके पहले इंदौर को गली मोहल्लों, बैकलेन, ग्रीन बेल्ट और खाली प्लॉट लगने वाले कूड़े के ढेर लगने रोकना होगा।

इन पर देना होगा विशेष ध्यान

7 स्टार सर्वे के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए हमारे शहर को खुले में शौच से मुक्ति, सार्वजनिक शौचालयों, महिला सुविधाघर, फीडबैक सिस्टम को सर्वे के माध्यम से प्रमाणित करना होगा।

देश के तीन 7 स्टार शहर

केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0 साल 2021 में लांच किया गया। इसके साथ ही स्टार रेटिंग में 7 स्टार रेटिंग भी जोड़ी गई, जिसमें 2500 अंक वाटर प्लस और 7 स्टार रेटिंग लिए तय किए। इसके पहले साल 2018 तक 5 स्टार रेटिंग तय की गई थी। 2021 में इंदौर ही देश ऐसा शहर था, जिसने 7 स्टार और वाटर प्लस दोनों सर्वे में अव्वल स्थान प्राप्त किया। देश का पहला वाटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी शहर बना। आठवीं बार का ताज जीतने में इंदौर को सूरत और नवी मुम्बई ही इंदौर कड़ी टक्कर देंगे, क्योंकि दोनों ही शहरों के पास 2500 अंक पहले निश्चित है, जबकि इंदौर के पास 1250 वाटर प्लस सर्वे है, जो इस 2024 में करवाने की आवश्कता नहीं होगी। बचे हुए 1250 अंक के लिए 7 स्टार सर्वे करवाना होगा।

7 स्टार रेटिंग पाने के लिए ये करना होगा

  • निगम सीमा शामिल सार्वजनिक स्थान, औद्योगिक क्षेत्र, सड़क और उद्यान की सफाई 
  • सीवरेज और स्टार्म वाटर लाइन सफाई 
  • शहर में कहीं कचरा भी डम्प नहीं होना चाहिए 
  • पर्यटन और धार्मिक स्थल की सफाई 
  • अधिक मात्रा में कचरा निकालने वाले कलेक्शन डिस्पोजल 
  • प्लास्टिक वेस्ट मैनजमेंट 
  • निर्माण सामग्री वेस्ट मैनजमेंट 
  • शहर की सभी जल संरचनाओं की सफाई 
  • सुलभ शौचालय और यूरीनल्स की सफाई 
  • शहर में वेस्ट लैंड फील साइड नहीं होनी चाहिए