7 नए जजों ने संभाला पदभार कुल जजों की संख्या हुई 41

7 नए जजों ने संभाला पदभार कुल जजों की संख्या हुई 41

जबलपुर। हाईकोर्ट में सोमवार को सात नवनियुक्त न्यायाधीश विनय सराफ, विवेक जैन, राजेन्द्र कुमार वाणी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार द्विवेदी, देवनारायण मिश्रा और गजेंद्र सिंह ने पदभार संभाल लिया। जिससे मप्र हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। इससे पूर्व सीजे कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रवि विजय मलिमठ ने सातों नवनियुक्त जजों को शपथ ग्रहण कराई। नवागत न्यायाधीशों में से दो वकीलों के बीच से जबकि पांच न्यायिक सेवा के अधिकारी रहे हैं।

सातों नव नियुक्त न्यायाधीशों ने वकालत व न्यायिक सेवा के क्षेत्र में सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। नव नियुक्त जजों ने कहा कि उन पर जो भरोसा किया गया है उसे वह कायम रखेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद साउथ ब्लॉक सभागार में जजों का मिलन समारोह हुआ। इस दौरान राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, डिप्टी सालिसिटर जनरल पुष्पेंद्र कुमार यादव, स्टेट बार के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष अनिल खरे ने भी नवागत न्यायाधीशों के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किये और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

12 पद अब भी रिक्त

मप्र हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत 53 पदों में से 34 जज कार्यरत थे। सात नए जजों के आने से के बाद अब संख्या 41 हो गई। इसके बाद भी 12 पद खाली रहेंगे। जजों की बढ़ती संख्या से तेजी से मामलों का निराकरण होगा, जिससे पक्षकारों को बड़ी राहत मिलेगी।