जिस ऑटो से जाता था स्कूल उसी के नीचे दबकर छठवीं के छात्र की मौत

जिस ऑटो से जाता था स्कूल उसी के नीचे दबकर छठवीं के छात्र की मौत

ग्वालियर। स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाग लेकर लौट रहा 11 वर्षीय छात्र उसी ऑटो के नीचे आ गया जिससे वह रोज स्कूल जाया करता था। विक्रम ऑटो में 15 से 16 स्कूल के बच्चे भरे हुए थे। छात्र चालक के साथ आगे की सीट पर बैठा था। ऑटो चालक तेजी से वाहन चला रहा था, जिससे छात्र उछलकर सड़क पर गिरा और उसी वाहन के पहिए के नीचे आ गया। घटना के बाद लहूलुहान छात्र को अस्पताल पहुंचाने के बजाय ऑटो चालक सभी बच्चों को सड़क पर उतारकर भाग गया। घटना पुरानी छावनी के सेंट जॉन स्कूल के पास गुरुवार दोपहर की है।

घायल छात्र को उसके चाचा व दादा ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान आज छात्र ने दम तोड़ दिया है। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जिगसौली निवासी 11 वर्षीय वंश राजपूत पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत, अमर ज्योति स्कूल में कक्षा छठवीं का छात्र है। इसी स्कूल में उसकी बड़ी बहन प्रियल राजपूत भी कक्षा नौ में पढ़ती है। दोनों भाई-बहन विक्रम ऑटो क्रमांक एमपी07 जेडडी 2088 से स्कूल जाते हैं, जिसे बबलू उर्फ विष्णु कुशवाह चलाता है, उनके साथ ही गांव के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे इसी वाहन में सवार होकर जाते हैं।

गुरुवार को वंश स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह में अपने अन्य साथियों के साथ गया था। दोपहर में वापस लौटते समय सभी हंसी मजाक करते हुए वापस लौट रहे थे। विक्रम ऑटो में छात्र को चालक ने आगे अपने पास सीट पर बैठाया था। विक्रम ऑटो को चालक तेजी व लापरवाही से लहराते हुए चला रहा था। सेंट जॉन स्कूल के सामने अचानक चालक ने ब्रेक लगाया तो झटका लगने से छात्र उछलकर नीचे गिरा और गाड़ी के पहिए के नीचे आ कुचला। ऑटो का पहिया मासूम के पेट से होकर निकल गया।

इकलौता बेटा था छात्र

बताया गया है कि मृतक वंश अपने पिता का इकलौता बेटा था और उससे बड़ी एक बेटी है। वंश की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

घायल वंश को लेकर तुरंत ही वह अस्पताल पहुंचे और यहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया और कुछ देर जिंदगी मौत से लड़ने के बाद वंश ने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।