25 जिलों के 65 पार बुजुर्ग पहली बार करेंगे हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा
भोपाल। मप्र के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी। पहली यात्रा 21 मई को भोपाल से प्रयागराज तक के लिए होगी। पहले चरण में 25 जिलों के 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को यात्रा कराई जाएगी। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने 19 जुलाई तक का हवाई यात्रा प्लान जारी कर दिया है। विभाग ने आदेश में कहा है कि जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी, उसी पर तीर्थ यात्री वापस लौटेंगे। यात्रियों का चयन संबंधित जिलों के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रियों को भोजन, नाश्ता और चाय के साथ तीर्थ स्थल तक बसों द्वारा लाने-ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।
नहीं मिलेगा सहायक :
हर विमान में कुल 33 सीटें रहेंगी। इन सीटों के लिए 32 तीर्थ यात्री और एक शासकीय अधिकारी होगा। यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को सहायक की पात्रता नहीं रहेगी।