62 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन-प्लास्टिक जब्त, 1.10 लाख जुर्माना, गोडाउन सील
जबलपुर। राम मनोहर लोहिया वार्ड के अंतर्गत नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से चंडाल भाटा ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित दिव्य एक्सप्रेस के सामने त्रिपाल हाउस की गोडाउन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिबंधात्मक अमानक प्रकार की पॉलीथिन संग्रह करने का बड़ा कारोबार त्रिपाल हाउस के द्वारा किया जा रहा था, जिसकी खबर होने पर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाकर 62 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक जब्त की गई।
स्थल पर ही पंचनामा तैयार कर गोडाउन को सील किया गया और संचालिक के ऊपर 1 लाख 10 हजार रुपए का जुमार्ने स्पॉट फाइन के रूप में वसूल किया गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गयी। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन क्रय, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं उपयोग करने वालो के विरूद्ध नगर निगम एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत उक्त कार्रवाई की जाकर 62 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक जब्त की गयी तथा पंचनामा तैयार कर प्रतिष्ठान गोडाउन को सील करने की कार्यवाही की गयी। अब इस प्रकार की कार्रवाई लगातार शहर भर में जारी रहेगी।
ये रहे मौजूद
कार्रवाई में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेन्द्र राज, रवीन्द्र ठाकुर, सन्तोष गौर, अतुल रैकवार, स्वच्छता निरीक्षक कोदुलाल अहिरवार, अमन चौरसिया, गोहलपुर थाना के विजय कुमार यादव, विपिन यादव आदि उपस्थित रहे हैं।