कक्षा 5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा में 61 हजार छात्र होंगे शामिल

कक्षा 5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षा में 61 हजार छात्र होंगे शामिल

ग्वालियर। कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर 6 मार्च से शुरू होने जा रही है, जिसमें 1388 शासकीय, 1146 अशासकीय स्कूल और 19 मदरसों के 61009 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। अभी तक 59504 विद्यार्थियों का सत्यापन हो चुका है। स्कूलों में 17 फरवरी से प्रवेश-पत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को दो महीने के बाद फिर से फेल हुए विषयों की परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा। जो छात्र पास हो जाएंगे, वह कक्षा 6वीं और 9वीं में पहुंच जाएंगे और फेल होने वालों को फिर से 5वीं-8वीं में पढ़ना होगा। मुख्य परीक्षा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भी जुड़ेंगे, इसलिए पोर्टल पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड किए गए हैं। परीक्षाएं 14 मार्च तक चलेंगी और इसके बाद 15 मार्च से कॉपियां जंचना शुरू हो जाएंगी।

100 छात्र होने पर ही परीक्षा केंद्र बनेगा

राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा है कि न्यूनतम 100 छात्र होने पर ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र पर अधिकतम 3 केंद्र बनाए जा सकेंगे। विशेष परिस्थिति में राज्य केंद्र को सूचित करते हुए कलेक्टर की अनुमति से केंद्र बनाया जा सकेगा। प्राइवेट स्कूल और मदरसों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र को पास स्थित दूसरे केंद्र से मैप किया जाएगा।

कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही हैं। केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। परीक्षा में 61 हजार छात्र शामिल होंगे। रविंद्र तोमर, डीपीसी