प्रवीण गुर्जर-संतोष शर्मा सहित अंचल में 6 प्रतिभागी पीएससी परीक्षा में हुए सिलेक्ट

प्रवीण गुर्जर-संतोष शर्मा सहित अंचल में 6 प्रतिभागी पीएससी परीक्षा में हुए सिलेक्ट

ग्वालियर। एमपी पीएससी परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है। भिंड के अनुपम शर्मा को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुए है। भिंड के शिवम यादव, उज्ज्वल यादव के अलावा डबरा के संतोष शर्मा, विकास कैमोर, मधु शर्मा ने भी बाजी मारी है।

अनुपम शर्मा : चतुर्वेदी नगर भिंड निवासी अनुपम शर्मा ने 12 वां स्थान प्राप्त किया है। अभी स्कूली शिक्षा विभाग में एडीआई के पद पर कार्यरत हैं लेकिन डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित होने से परिजन, स्वजन में खुशी दौड़ गई है। चाचा कुलदीप शर्मा कहते हैं कि अनुपम ने डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी मेहनत से यह बाजी मारी है।

शिवम यादव- उज्ज्वल यादव

14 वे नंबर पर आए शिवम यादव भिंड ने डिप्टी कलेक्टर की परीक्षा क्लीयर की है। इसी तरह उज्ज्वल यादव ने पीएससी परीक्षा को क्लीयर कर लिया। नेशनल स्तर के दोनों खिलाड़ियों को अभी 2020, 2021 तथा 2022 की परीक्षा का रिजल्ट आना शेष है। उसका कहना है कि हमें यूपीपीएससी क्लीयर करना है।

विकास कैमोर

मुरैना निवासी विकास कैमोर ने पीएससी परीक्षा 2019 में 18 वीं रैंक प्राप्त की है।

मधु शर्मा

जौरा की मधु शर्मा ने सहायक संचालक शिक्षा का पद प्राप्त किया है। मधु ने भी यह परीक्षा सिलेक्ट की है।

संतोष शर्मा डबरा

संतोष शर्मा पुत्र घनश्याम दास शर्मा निवासी कन्या विद्यालय के पीछे का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर चयन हुआ है। संतोष शर्मा पूर्व में भारतीय सेवा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । संतोष शर्मा के आबकारी उप निरीक्षक के लिए चयन होने पर पूरे मोहल्ले में हर्ष का माहौल है। लोगों ने संतोष शर्मा के घर पहुंच कर बधाई दी है।

प्रवीण गुर्जर

डीडी नगर के प्रवीण गुर्जर ने एमपी पीएससी 2019 की परीक्षा को सिलेक्ट कर डिप्टी कलेक्टर बने हैं। इसके तहत उन्हें सहायक संचालक उद्योग की जिम्मेदारी मिली है। प्रवीण गुर्जर के 18 वी रैंक लेने पर स्थानीय लोगों ने उसे बधाई दी है। परिजनों, स्नेहीजनों ने गुर्जर के सिलेक्शन पर कहा कि प्रवीण के लिए यह अंतिम पड़ाव नहीं है। वह यूपीएसी की तैयारी भी कर रहा है।