54 हवलदार बने दारोगा, फिट लिस्ट तैयार,जल्द जारी होगी प्रमोशन सूची

54 हवलदार बने दारोगा, फिट लिस्ट तैयार,जल्द जारी होगी प्रमोशन सूची

ग्वालियर। पिछले तीन महीने से ज्यादा समय पहले से अटकी कार्यवाहक दारोगा की प्रमोशन सूची डीआईजी दμतर में बनकर तैयार हो चुकी है। हालांकि पहले यह लिस्ट डेढ़ सैकड़ा के पार थी लेकिन अधिकतम हवलदारों द्वारा कार्यवाहक दारोगा की मनाई करने पर यह लिस्ट आधा सैकड़ा दारोगा बनने वालों के नाम पर ही तैयार हुई है। जिसमें मैन लिस्ट जारी होने में दो से तीन दिन बाकी है। जिलें में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में से अब 54 हवलदार कार्यवाहक दारोगा बनने जा रहे है। इनके नाम चयनित होने के बाद डीआईजी ऑफिस में तैयार हुई फिट लिस्ट में अंकित हो चुके है, यह लिस्ट दारोगा बनने वाले हवलदारों के द्वारा तबादला होने वाले जिलों के नाम की के कारण रूकी हुई है। जिसके पूरा होते ही संभवत: सोमवार- मंगलवार तक प्रमोशन की मैन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि लम्बे समय से ग्वालियर डीआईजी पोस्टिंग ना होने पर यह लिस्ट अटकी हुई थी। जिसके बाद इस पोस्ट पर 2007 बैच की आईपीएस महिला अधिकारी के आते ही पहले आरक्षक से हवलदार और अब हवलदार से दारोगा बनने की सूची को जारी किया जा रहा है।

एसीआर का भी फंसा पेंच

कार्यवाहक दारोगा बनने वाले हवलदारों की फिट लिस्ट की देरी में एसीआर का पेंच भी फंसा था जिसे इस लिस्ट के अन्तर्गत आने वाले पुलिसकर्मियों की एसीआर के बाद क्लीयर कर दिया गया।

160 की लिस्ट 54 पर सिमटी

हवलदार से कार्यवाहक दारोगा बनने वालों की लिस्ट 160 नामों के पुलिसकर्मियों के साथ शुरू हुई थी। जिसमें 110 के करीब पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाहक दारोगा बनने के लिए सहमति दर्ज नहीं कराई गई।

तबादला सूची बनते ही जारी होगी लिस्ट

कार्यवाहक दारोगा की प्रमोशन लिस्ट में आए हवलदारों से उनके तबादले के लिए तीन जिलों में से एक को चुनने के लिए कह दिया है। जिसके बाद इन सभी 54 कार्यवाहक दारोगा की प्रमोशन के साथ तबादला सूची जारी कर दी जाएगी।