शहर में अराजक यातायात की वजह बने 15 थाना क्षेत्र के 53 प्वाइंट्स

शहर में अराजक यातायात की वजह बने 15 थाना क्षेत्र के 53 प्वाइंट्स

जबलपुर। पूरे शहर में अराजक यातायात की वजह ट्रैफिक पुलिस ने खोजते हुए 15 थाना क्षेत्रों में 53 प्वाइंट्स चिन्हित कर यहां से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए करीब 2 साल पहले नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा था। ट्रैफिक पुलिस के सर्वे के मुताबिक शहर की 17 किमी सड़क अतिक्रमणों के जाल में है। इन दोनों महत्वपूर्ण अमलों में आपसी समन्वय न होने से अब तक समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों, तिराहों, चौराहों में लगने वाली फुटपाथी दुकानें जिम्मेदार हैं। ये अस्थाई अतिक्रमण यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बने हुए हैं। यातायात पुलिस ने इस अव्यवस्था को लेकर किए सर्वे में नगर निगम को आईना दिखाने का प्रयास किया है।

लेफ्ट टर्न भी कब्जों में

विगत दशक में नगर निगम ने प्राय: हर मुख्य चौराहे पर लेफ्ट टर्न बनाए हैं मगर इनकी देखरेख न होने से सभी कब्जों में जा चुके हैं। चाय-पान या खान-पान के ठेलों ने यहां कब्जा जमाया हुआ है। कई जगह वाहन पार्किंग के काम ये लेफ्टटर्न आ रहे हैं। लेफ्ट टर्न के कब्जों को हटाने आज तक कोई असरकारक कार्रवाई नगर निगम की तरफ से नहीं हुई है।

ये है ट्रैफिक पुलिस का थानेवार सर्वे

  • ओमती: मालवीय चौक,अंजुमन स्कूल के सामने, विकास बाजार, हितकारणी कॉलेज के सामने, तीन पत्ती चौक, पुराना बसस्टैंड, ब्लूम चौक से भंवरताल गार्डन तक। 
  • मदनमहल: पुराना बस स्टैंड, ब्लूम चौक, रानीताल चौक गेट नंबर 4 से मदनमहल चौक तक। 
  • लार्डगंज: सुपर बाजार, गंजीपुरा चौक, बड़ा फुहारा,बड़े महावीर, पांडे चौक, बल्देवबाग चौक, बड़ा फुहारा से कमानिया गेट, कमानिया से भार्गव चौक, रानीताल से गेट नंबर 4, लेबर चौक से कछपुरा ब्रिज तक। 
  • कोतवाली: मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, दमोहनाका चौक, मेट्रो हॉस्पिटल तिराहा, कृषि उपज मंडी, सराफा बाजार, तुलाराम चौक, ओमती चौक, रसल चौक। 
  • केंट: गणेश चौक 
  • गोराबाजार: बिलहरी बाजार 
  • सिविल लाइन: रेलवे स्टेशन से मालगोदाम चौक, एसपी ऑफिस से पुल नंबर 1 
  • बेलबाग: घमापुर चौक से लकड़गंज, घमापुर चौक से गोपाल मंदिर तक। 
  • घमापुर: कांचघर से सतपुला, कांचघर चौक से बीमा अस्पताल। 
  • रांझी: दर्शन तिराहा,बड़ा पत्थर सब्जी बाजार। 
  • हनुमानताल: सिंधी केंप से रद्दी चौक, आनंदनगर 
  • अधारताल: पानी की टंकी से हनुमान मंदिर,अधारताल तिराहे से संजीवन अस्पताल। 
  • माढ़ोताल: दीनदयाल चौक, आईएसबीटी-माढ़ोताल तिराहा 
  • गोरखपुर: कटंगा क्रासिंग, कपूर क्रासिंग, गोरखपुर बाजार, छोटी लाइन फाटक चौक
  • गढ़ा: त्रिपुरी चौक, पिसनहारी मढ़िया, गढ़ा बाजार

शहर की सड़कों पर होने वाले अतिक्रमणों पर हम लगातार कार्रवाई करते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जो सूची दी है उसके मुताबिक कार्रवाई की गई है। सागर बोरकर, प्रभारी अन्याक्रान्ति विभाग