खत्म नहीं हुआ कोरोना, 113 दिन बाद देश में मिले 524 केस, एक मरीज की मौत
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देशभर में कोरोना के 524 मामले दर्ज किए गए। 113 दिनों के बाद इतनी ज्यादा संख्या में मामले रिपोर्ट किए गए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,618 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,781 पर पहुंच गई है। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई है। 98.80 प्रतिशत लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहने और टेस्टिंग की ज्यादा जरूरत है।