दो महीने में उज्ज्वला सिलेंडर लेने वाली 40 लाख महिलाओं के खातों में जाएंगे 500 रु.
शिवराज कैबिनेट के फैसले : भोपाल में 41 किमी बाइपास के लिए करीब 3,000 करोड़ रु. मंजूर
भोपाल। प्रदेश की करीब 40 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। यह फायदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार सावन के 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर लेने वाली बहनों को होगा। इन कनेक्शनधारी बहनों के खाते में 500 रुपए डाले जाएंगे। इस पर करीब 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। सीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई। योजना की कनेक्शनधारी लगभग 40 लाख सिलेंडर रिफिल प्राप्त करने वाली बहनों के खातों में 500 रुपए के मान से राशि डाली जाएगी। वहीं, में 31 अगस्त 23 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
भोपाल में 40.90 किमी लंबा बाइपास बनेगा
भोपाल शहर के पश्चिम-दक्षिण हिस्से में 40.90 किमी लंबा बाईपास बनेगा। कैबिनेट ने पश्चिम भोपाल बाइपास का निर्माण 2981 करोड़ रुपए से बनाने का निर्णय लिया। है।
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आय सीमा अब 8 लाख : मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना अन्तर्गत विद्यार्थी के पिता अथवा पालक की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की स्वीकृति दी गई। मेधावी छात्र-छात्राओं को मप्र सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपए की सहायता दी जाती है।
- प्रतिवर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स : मुख्यमंत्री की घोषणा पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स को प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित करने और आयोजन व्यय 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति कैबिनेट ने दी।
- विशेष पिछड़ी जनजातियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ : विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया परिवारों की आहार अनुदान योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को लाड़ली बहना योजना में राशि वृद्धि का लाभ समान रूप से देने का निर्णय लिया गया।
- एम्स भोपाल के लिए 8 हेक्टेयर जमीन मिलेगी : एम्स,भोपाल को ग्राम बर्रई में 8.0100 हेक्टेयर शासकीय भूमि नि:शुल्क और 1 रुपए वार्षिक भू-भाटक पर आवंटित करने का निर्णय भी कैबिनेट में लिया गया।
बाइपास रोड की लंबे समय से मांग की जा रही थी। असल में इसमें रेल लाइन, वन क्षेत्र, कलियासोत और बड़ा तालाब जैसी भौतिक बाधाएं आ रही थीं। इस बाइपास के बनने से भोपाल को फायदा होगा। - मनोज मीक, प्रवक्ता, क्रेडाई
यह निर्णय भी लिए
- आशा तथा शहरी आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि 2 हजार से बढ़ाकर प्रतिमाह 6 हजार रु. मिलेंगे। इन्हें प्रतिवर्ष उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार (अधिकतम 1 हजार रुपए की सीमा में ) प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की।
- आशा पर्यवेक्षकों को दैनिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन (अधिकतम 15,000 रु. माह ) मिलेंगे।
- आशा, शहरी आशा,आशा पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति के समय दी जाने वाली राशि बढ़ाकर एक लाख रु. की गई।
- रीवा जिले के जवा को नया अनुविभाग कार्यालय बनाया जाएगा।
साढ़े चार लाख पेंशनरों को 42% महंगाई राहत
सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने का आदेश गुरुवार को जारी किए। अब पेंशनरों को सातवें वेतनमान में 38 से बढ़कर 42 फीसदी महंगाई राहत दी जाएगी।