दो साल की बच्ची समेत 50 को लगा डेंगू का डंक

दो साल की बच्ची समेत 50 को लगा डेंगू का डंक

ग्वालियर। डेंगू लगातार कहर बरपा रहा है, हर आयु वर्ग के लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं, मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2 साल के बच्चे से लेकर 60 वर्ष के बुजुर्ग सहित 50 मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं, संक्रमित मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है। ग्वालियर में इस सीजन में 710 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और चार मरीजों की इस सीजन में डेंगू जान ले चुका है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब भी जनता से अपील कर रहे हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वर्ष 2021 के रिकार्ड को तोड़ सकता है।

इन इलाकों में निकले मरीज संक्रमित

हेल्थ विभाग की रिपोर्ट में मंगलवार को पीएचई कॉलोनी वार्ड सात हजीरा, विनय नगर सेक्टर तीन, गणेश कॉलोनी हजीरा, गरम सड़क मुरार, वार्ड चार बुलबुल पुरा घासमंडी, आदर्श नगर पिंटो पार्क, गुरुनानक नगर बहोड़ापुर, न्यू कॉलोनी नंबर एक हजीरा, हस्तिनापुर, गर्म बेला भितरवार, घोसीपुरा स्टेशन, गुड़ागुड़ी का नाका, जेएएच कैंपस, करहिया, सेवा नगर पानी की टंकी के पार, गुड़ीगुड़ा का नाका वार्ड 55, पाताली हनुमान वाली लाइन, गुरुनानक बहोड़ापुर सहित अन्य इलाकों के लोग संक्रमित पाए गए।

इन इलाकों में पहुंची निगम की टीम

डेंगू पर लगाम लगाने के लिए निगम आयुक्त हर्षसिंह के निर्देश पर मंगलवार को शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में साफ-सफाई एवं फोगिंग का कार्य किया गया। अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 65 शासकीय प्राथमिक विद्यालय वीरपुर बांध पोलिंग बूथ, आंगनबाड़ी पोलिंग बूथ, वार्ड 66 सिथौली एवं रामनाथ कॉलेज में बीएसए, वार्ड 64 न्यू जवाहर कॉलोनी ईदगाह रोड, चंदनपुरा, विजय नगर, सूबे की पायगा,शिंदे की छावनी, खल्लासी पुरा, रमटापुरा, थाटीपुर, आर्य नगर, मीरा नगर, चंद्रवदनी नाका, गोल पहाड़िया, रामाजी का पुरा, नाका चंद्रवदनी सहित शहर के विभिन्न इलाकों में टीम ने फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव किया।

अस्पताल में पहुंचीं 200 छात्राएं, ओपीडी की व्यवस्थाएं फेल 

जिला अस्पताल मुरार की ओपीडी में मंगलवार को व्यवस्थाएं फेल हो गई हैं। ओपीडी में अचानक 200 छात्राएं ब्लड सैंपल की जांच कराने के लिए पहुंच गईं जिसकी वजह से ओपीडी में जिधर देखो उधार छात्राएं नजर आ रही थीं, अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि मुरार स्कूल ने बिना सूचना के अचानक छात्राओं को भेज दिया, इसको लेकर प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। 20 छात्राओं के आने सूचना थी, जबकि सैकड़ों छात्राएं आ गईं। वहीं दूसरी ओर कायाकल्प के प्री असिस्मेंट में जिला अस्पताल मुरार ने 13 वीं रैंक हासिल की।