पीएम की सुरक्षा में 5 हजार जवान तैनात, 7 घंटे ट्रैफिक रहेगा बाधित
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में एयरबेस से सभा स्थल तक पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे। जो कि सड़क और हाईराइज्ड बिल्डिंगों पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और सभा स्थल पर डॉग स्क्वॉड और बम दस्ता लगातार निगरानी रखेगा। वहीं पीएम के आने से उनके जाने तक कई रास्तों पर आमजन के आने-जाने की मनाही रहेगी। सोमवार को मेला ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। पीएम मोदी करीब तीन घंटे शहर में रहेंगे, इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा। इसके साथ ही लगभग सात घंटे के लिए सभा से पहले छह रूटों पर चलने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पीएम की सभा से पहले रविवार को देर रात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी व्यवस्थाओं का अंतिम जायजा लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे, रोड शो भी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ग्वालियर आएंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करोड़ों रुपए के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सभा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों के आने की चर्चा है। सभा से पहले मोदी का मेला परिसर में रोड-शो होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग 1300 परिवारों को गृह प्रवेश करायेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 2 अक्टूबर को अपराह्न लगभग 3 बजे वायुसेना के विमानतल पर पधारेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भाऊ साहब पोतनीस मैदान में बनाए गए हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद अपराह्न लगभग 3.30 बजे मेला मैदान पहुंचकर भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को सरकार ने मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया है। कई केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों के आने की संभवना के चलते मेला परिसर में तीन हेलीपेड बनाए गए हैं।
इन कार्यों का होगा डिजिटल लोकार्पण एवं भूमिपूजन
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 लाख गृह प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1355 आवासों सिंहित अन्य इकाइयों का लोकार्पण किया जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 381.70 करोड़ रूपए लागत की घाटीगांव भितरवार समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन । इस योजना से इन दोनों विकासखंडों के 186 ग्रामों की 2 लाख 82 हजार आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही लगभग 59 करोड़ रूपए लागत की साडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी होगा। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में लगभग 16 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने जा रहे 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हैल्थ ब्लॉक सिंहित प्रदेश के 9 शहरों में कुल 152 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली 9 क्रिटिकल केयर यूनिट का भूमिपूजन, ग्वालियर में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित देश का पहला दिव्यांग खेल स्टेडियम (अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण, घिरोंगी मालनपुर में 153 करोड़ रूपए लागत का निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।
वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आएंगे सभा स्थल पर
मोदी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के विमानतल पहुंचकर सायंकाल करीब 1 घंटा 90 मिनट तक ग्वालियर में रहते हुए इनके अलावा राज्य सरकार के मंत्रिगण नरोत्तम मिश्र, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, अरंिवद भदौरिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व भारत सिंह कुशवाह, सांसदगण विवेक नारायण शेजवलकर, श्रीमती संध्या राय, केपी सिंह यादव मंचासीन रहेंगे।
अधिवक्ता मोदी को काले झंडे दिखाएंगे
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने पर अधिवक्ता मेला ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराएंगे। इस बात को लेकर महापंचायत में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की घोषणा किए हुए कई साल हो गए हैं, मगर अभी तक एक्ट लागू नहीं हो सका है। युवा अधिवक्ता संघ के प्रभारी एडवोकेट अंकित वशिष्ठ ने रविवार को बैठक की और पीएम को काले झंडे दिखाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने मान्य किया। बैठक में विकास शर्मा, चैन सिंह राजपूत, राजा यादव, जितेंद्र दीक्षित, हरिओम कुशवाह, रवि आर्य, श्यामवीर गुर्जर, अंकित सक्सेना, एलएन शाक्यवार, अरंिवद मंगल शामिल थे।