कृषि की एडवांस तकनीक सीखने 5 छात्र एआईटी बैंकॉक गए

कृषि की एडवांस तकनीक सीखने 5 छात्र एआईटी बैंकॉक गए

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे कृषि विवि के ग्वालियर, खंडवा और सीहोर कॉलेज में बीएससी फोर्थ ईयर के पांच छात्र-छात्राएं कृषि की नई तकनीकी सीखने के लिए एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बैंकॉक गए हैं। वीजा मिलते ही 12 अप्रैल को पांच छात्र और जाएंगे। छात्र यहां तीन महीने रहकर न्यूट्रेंट एंड इरीगेशन वाटर मैनेजमेंट थ्रू स्मार्ट एग्रीटेक एप्रोचेस विषय पर अध्ययन करेंगे। विवि ने छात्रों को नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट (नाहेप) के तहत कृषि की नई तकनीक सीखने के लिए भेजा है। वीजा से लेकर छात्रों के रहने, खाने पर 55 लाख रुपए खर्च होंगे।

ये छात्र गए हैं

मोहम्मद सकलैन, शुभम चौधरी, प्रियंका प्रियदर्शनी ग्वालियर, प्रियांशी जैन सीहोर, सतीश खंडवा बैंकॉक गए हैं। यह सभी बीएससी फाइनल ईयर के छात्र हैं।

8 छात्र एक महीने के लिए फिलीपींस गए हैं

नाहेप प्रोजेक्ट के तहत विवि के आठ छात्र 14 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान फिलीपींस गए हैं। छात्र चावल अनुसंधान, उत्पादन, चावल की विभिन्न किस्मों, प्रसंस्करण के बारे में जानेंगे। इन पर एक महीने में 22 लाख रुपए खर्च होंगे। विवि के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों में विदेश में अध्ययन के लिए भेजे जाने पर काफी उत्साह है।