चिड़ियाघर में 5 महीने की मादा टाइगर का हार्ट फेल होने से निधन, किया अंतिम संस्कार
ग्वालियर। पांच माह पहले गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में जन्में तीन नन्हें शावकों (टाइगर) में शामिल एक मादा शावक की हार्ट फेल होने से अचानक मौत हो गई। पशु चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों द्वारा पीएम करने के बाद डीएफओ ने भी परीक्षण किया। इसके बाद शव का चिड़ियाघर परिसर में ही अंतिम संस्कार किया गया। चिड़ियाघर में 20 अप्रैल 2023 को मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था। जिसमें 02 पीले व 01 सफेद था और उन्हीं तीन में से एक पीले रंग की मादा शावक 21 सितंबर की देर शाम 07 बजे अचानक मृत हो गई। जिसके बाद चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया और मृत मादा शावक का 22 सितंबर की सुबह चिड़ियाघर परिसर में ही पीएम पशु चिकित्सक डॉ. संजय जाधव, डॉ. उमेश दांतरे व डॉ. उपेन्द्र यादव के द्वारा किया गया।
इसके बाद शव परीक्षण वन विभाग के डीएफओ अंकित पाण्डेय द्वारा किया गया। शव परीक्षण उपरांत मृत शावक का नियमानुसार दाह संस्कार परिसर में ही किया गया। मौके पर अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, जू क्यूरेटर गौरव परिहार, जू कीपर शिवकुमार पाल, एनिमल कीपर अशोक उपस्थित थे। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक आने की जानकारी दी है। हालांकि पुष्टि के लिए मादा शावक के बिसरे को जबलपुर में जांच के लिए पहुंचा दिया गया है।