5 झटकों से दहला अफगानिस्तान, 320 लोगों की मौत, 1 हजार घायल
भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किमी उत्तर पश्चिम
हेरात। अफगानिस्तान शनिवार को 6.3 तीव्रता के दो भूकंप के झटकों से दहल उठा। इसमें 320 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन टीम के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि भूकंप की चपेट में आकर कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसका केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। वहीं, हेरात निवासी अब्दुल शकोर समदी ने कहा, दोपहर में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के 3 झटके महसूस हुए। इसके बाद 6.3 तीव्रता वाले 2 झटकों ने तबाही मचा दी।