25 वर्ष से कम उम्र के 42% ग्रेजुएट युवा हैं बेरोजगार

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

25 वर्ष से कम उम्र के 42% ग्रेजुएट युवा हैं बेरोजगार

नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी को लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक देश में 25 साल से कम उम्र के 42.3 फीसदी युवा ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। 2019-20 में देश में बेरोजगारी दर 8.8 फीसदी थी, जो 2020-21 में घटकर 7.5 फीसदी और वित्त वर्ष 2022-23 में 6.6 फीसदी पर आ गई है, लेकिन पढ़े लिखे युवाओं में बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्टेट आॅफ वर्किंग इंडिया 2023 के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल से कम आयु के अनपढ़ युवाओं में बेरोजगारी दर 13.5 फीसदी पाई गई है, जबकि 40 साल या उससे ज्यादा उम्र के अनपढ़ वर्ग में बेरोजगारी दर 2.4 फीसदी है।

रिपोर्ट में ये है खास

  • सबसे ज्यादा 22.8 फीसदी बेरोजगारी दर 25 से 29 वर्ष युवाओं के बीच है। 
  • उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं बेरोजगारी दर 21.4 फीसदी है, जो सबसे ज्यादा है। 
  • 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के स्नातकों में बेरोजगारी दर पांच फीसदी से कम है। 
  • 40 साल या उससे अधिक उम्र वाले ग्रेजुएट लोगों में बेरोजगारी दर महज 1.6 फीसदी है।