घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता उज्ज्वला कनेक्शन पर 400 की छूट

रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार का तोहफा

घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता उज्ज्वला कनेक्शन पर 400 की छूट

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले सरकार ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटा दिए। इसके अलावा सरकार ने घोषणा की है कि वह उज्ज्वला योजना के तहत मुμत में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट के रूप में देखा जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय किया गया। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की गैस सब्सिडी मिलेगी।

चुनावी मुद्दा बनीं कीमतें

कर्नाटक विस चुनाव में एलपीजी की कीमतों के मुद्दे को उठाया गया था। कांग्रेस ने मप्र में सत्ता में आने पर 500 रुपए में एलपीजी देने का वादा किया है। वहीं,कांग्रेस राजस्थान में इसी कीमत पर एलपीजी उपलब्ध करा रही है।

भाजपा ने किया इंकार

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने इस फैसले को चुनाव से जोड़ने से इंकार करते हुए कहा कि यह ओणम और रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं को मोदी सरकार की ओर से एक उपहार है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कीमत में कटौती की भरपाई कैसे की जाएगी।

सरकार ने कहा :

ये निर्णय लोगों पर वित्तीय बोझ को कम करने और बेहतरी के लिए प्रयासों का हिस्सा है। दाम में कमी नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सब्सिडी व्यवस्था की वापसी

मोदी सरकार ने कुछ साल पहले घोषणा की थी कि वह क्रमबद्ध तरीके से रसोई गैस सब्सिडी वापस करेगी। इसके बाद जून 2020 में सब्सिडी को पूरी तरह खत्म कर दिया गया था (उज्ज्वला पर 200 रुपए की सब्सिडी जारी रही)। केंद्र अगर कटौती का बोझ पेट्रोलियम कंपनियों पर नहीं डालकर स्वयं वहन करता है, तो सब्सिडी व्यवस्था वापस लाई गई है।

बिना सब्सिडी वाले 31 करोड़ लोगों को फायदा

  •  देश के 31 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। कीमत कम करने से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा।
  • उज्ज्वला कनेक्शन वालों को 400 रुपए का फायदा। 
  • 9.6 करोड़ लोगों के पास हैं उज्ज्वला कनेक्शन देश में। 
  • 80 लाख 83 हजार के करीब उज्ज्वला कनेक्शन हैं मप्र में। 
  • 742075 गैस कनेक्शन हैं भोपाल में

       रक्षाबंधन के पर्व पर देश की सभी बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़ी सौगात दी है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती नेतृत्व की संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता है। - शिवराज सिंह चौहान, सीएम मप्र

पछले दो महीनों में अब तक इंडिया गठबंधन ने केवल दो बैठकें की हैं। आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी की कीमतें 200 रुपए तक कम हो गई हैं। ये इंडिया गठबंधन के कारण हुआ है। - ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

गैस सिलेंडर पर दो सौ रुपए कम हुए हैं, इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। चुनावी साल में इस तरह की कई योजनाएं तो आती हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। इस समय महंगाई का असर ज्यादा है। - रानी रावत, गृहणी, कोलार