बांग्लादेश में हिंसा के बीच 40% वोटिंग

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 40% वोटिंग

ढाका। बांग्लादेश में हिंसा के बीच आम चुनाव हुए। भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 7:30 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई, जो 4 बजे तक चली। चीफ इलेक्शन कमिशनर काजी हबीब-उल अवाल के अनुसार अब तक की जानकारी के मुताबिक करीब 40% वोटिंग हुई है। चुनाव नतीजे सोमवार को 8 जनवरी की सुबह से घोषित किए जाने की उम्मीद है। वहीं इस चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना के जीत जाने की प्रबल संभावना है। अगर ऐसा होता है तो वह लगातार चौथी बार पीएम बनेंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया हैं नजरबंद

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस चुनाव का बहिष्कार किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की प्रबल संभावना है। खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं।

2041 तक बांग्लादेश को स्मार्ट राष्ट्र बनाने का वादा

पीएम शेख हसीना का वादा है कि 2041 तक बांग्लादेश को स्मार्ट राष्ट्र बनाना है। उन्होंने 2030 तक युवाओं के लिए 1।5 करोड़ नौकरियों के सृजन का भी वादा किया है। अवामी लाग ने स्मार्ट बांग्लादेश के लिए 11 प्राथमिकताएं तय की हैं, जिनमें एक आधुनिक, तकनीक युक्त देश का निर्माण करना और देश के हेल्थकेयर सेक्टर को आधुनिक बनाना है। हिंसा से जूझ रहे बांग्लादेश के चुनाव पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। भारत और चीन ही नहीं ,बल्कि रूस से लेकर अमेरिका तक की दिलचस्पी बांग्लादेश के चुनाव में बनी हुई है।

शेख हसीना ने कहा- भरोसेमंद दोस्त है भारत 

मतदान करने के बाद पीएम शेख हसीना ने भारत की जमकर तारीफ की और कहा, आपका हार्दिक स्वागत है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है। हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया। 1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया। उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।

मतदान के दौरान कई स्थानों पर आगजनी, 4 की मौत

बांग्लादेश का चुनाव कार्यक्रम बहुत हिंसात्मक रहा। यहां मतदान केंद्रों पर आगजनी, बूथ जला दिए जाने की घटनाएं बड़े पैमाने पर हुई हैं। चुनाव से पहले ही एक ट्रेन में आग लगा दी गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका की है। शनिवार तड़के से बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 17 मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं।

यहां मतदान रद्द :रविवार को अवामी लीग और जातीय पार्टी के उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद नयारनगंज के अरैहाजार उपजिला में एक मतदान केंद्र पर मतदान रद्द किया गया है। पैसे देकर वोटिंग करवाने के आरोप में 3 पकड़ाए: नौगांव में 3 लोगों को पैसे देकर मतदान करवाते पकड़ा गया है। इन्हें लिए जेल भेज दिया गया है। आरोपी नौगांव की 3 नंबर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सलीम तालुकदार के पक्ष में वोटिंग के लिए पैसे दे रहे थे। उनके पास से 15 हजार टका भी मिले।

अपनी सीट से 8वीं बार जीतीं शेख हसीना

इधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने चुनावों में भारी वोटों के अंतर से अपनी सीट से जीत दर्ज की। उन्होंने गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर 8वीं बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। हसीना को गोपालगंज-3 सीट से 249,965 वोट मिले जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट ही मिले। वहीं, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग 300 संसदीय सीटों में से 195 पर आगे चल रही है।