धुआंधार के टापू पर फंसे 4 युवक
जबलपुर। भारी बारिश के बीच रविवार की शाम भेड़ाघाट स्थित धुआंधार के व्यू पांइट पर अचानक जल स्तर बढ़ने से 4 युवक पानी के बीच फँस गए है। जिनका अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शाम को व्यू प्वाइंट में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब स्थानीय लोगों ने 4 युवकों को टापू में फँसा हुआ देखा। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि युवक मछली मारने के लिए नर्मदा में घुसे थे। भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहीं मौके पर कलेक्टर सौरभ सुमन एवं एसपी टीके विद्यार्थी मौके पर रवाना हो गए थे। खबर लिखे जाने तक ड्रोन की सहायता से लाइफ जैकेट भेजकर तीन को सुररिक्षत निकाल लिया गया था।
हिमाचल : 40 साल पुराना पुल बहा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड हुई है। कई नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। लैंडस्लाइड में पांच लोगों की मौत भी हुई है। मंडी में 40 साल पुराना पुल व्यास नदी में बह गया।
जबलपुर: डूबने की कगार पर गौरीघाट मंदिर जबलपुर में मंडला और डिंडौरी की बारिश से जल का काफी इजाफा हो रहा है। वहीं जिले में बारिश के चलते गौरीघाट का नर्मदा मंदिर डूबने की कगार पर पहुंच गया है।