भारत-अफगान मैच की कालाबाजारी करने वाले 4 युवकों को धरा
इंदौर। भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस मैच के पूर्व ही मैच की टिकटों की कालाबाजारी बड़ी संख्या में हो रही थी। पीपुल्स समाचार ने लगातार इस मुहिम को चलाकर मजबूती से खबरों को प्रकाशित किया था, इसके बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने मैच के दो दिन पूर्व यानी शुक्रवार को टिकट की कालाबाजारी करने वाले चार युवकों को धरधबोचा।
इनके पास के मैच के 80 टिकट जब्त किए। एसीपी रुबीना मेजवानी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैच के टिकटों की बड़ी संख्या में कालाबाजारी हो रही है। हमने ब्लैक में बैचने वालो पर प्राभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निदेर्शों के पालन में थाना राजेन्द्रनगर एवं क्राइम ब्रांच इन्दौर की संयुक्त टीम ने चौईथराम मंडी चौराहा के पास सर्विस रोड से चार आरोपी रवि गुप्ता पिता रामजी गुप्ता (25) निवासी 55 पटेल बाग कालोनी विजय नगर इन्दौर आयुष पिता स्व. राकेश सहाय (29) निवासी सी-501 गैलेक्सी टावर भोपाल, हुसैन खान पिता राशिद खान (28) निवासी आजाद नगर इन्दौर, फारुख खान पिता मान खान (24) निवासी आजाद नगर इन्दौर को पकड़ा है। इनसे 80 टिकट, 8000 रुपए नगदी और तीन मोबाइल जप्त किए हैं। चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 22 ए / 25 म. प्र. मनोरंजन कर अधिनियम 1942 के तहत कार्यवाही की गई है, आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।
फेसबुक पर खुलेआम बेची जा रहीं थी मैच की टिकटें -
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बड़ी संख्या में टिकटों की कालाबाजारी हो रही थी। ये दलाल फेसबुक पर टिकट दिखाकर ग्राहकों से संपर्क कर मन माने दामों में मैच के टिकट बेच रहे थे। पीपुल्स समाचार ने लगातार दो दिन तक इस खबर को प्रमुखता से छापा। खबर का असर यह हुआ कि क्राइम ब्रांच ने टिकटों के साथ चार आरोपियों को पकड़ा।