पुराने विवाद पर 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी पकड़ाए

पुराने विवाद पर 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी पकड़ाए

जबलपुर। मोहनिया रांझी में रविवार को दो सगे भाईयों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किशोर साहिल ठाकुर को रोककर चाकुओं से दनादन हमला करना शुरू कर दिया। हमला होते ही साहिल सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। खबर मिलते ही परिजन सहित क्षेत्रीय लोग पहुंच गए, जिन्होंने साहिल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार मोहनिया रांझी क्षेत्र में रहने वाले साहिल ठाकुर (17) का शुभम व उसके भाई सचिन कुशवाहा से कुछ माह पहले झगड़ा हुआ था।

उस वक्त तो झगड़ा शांत हो गया, लेकिन सचिव व शुभम बदला लेने की फिराक में रहते थे। रविवार को वह घर से अपने काम पर जाने के लिए निकला। जब वह पुरानी मोहनिया से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सचिन, शुभम अपने दो दोस्त सौरभ व गौरव के साथ पहुंच गए। जिन्होंने साहिल को रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। साहिल द्वारा विरोध करने पर चारों ने चाकू निकालकर साहिल के पैरों में दनादन वार किए, जिससे साहिल गिर गया। साहिल के गिरते ही चारों फिर हमला किया। आसपास भीड़ लगते देख हमलावर भाग निकले।

आरोप : पुलिस ने नहीं उठाया फोन

साहिल के परिजनों का आरोप था कि हमले की खबर तत्काल रांझी थाना पुलिस को दी गई, फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। आरोपी लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध कारोबार कर रहे हैं, जिनके बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हुए और उन्होने वारदात को अंजाम दिया है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, पूछताछ के बाद हमलावरों को पकड़ लिया गया है। दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरμतार करते हुए रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। नीलेश दोहरे थाना प्रभारी रांझी