4 माह का बच्चा तूफान में उड़ा, पेड़ पर मिला
वाशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी प्रांत में भयावह तूफान में फंस कर भी एक चार महीने का बच्चा सहीस लामत है। इस शिशु के माता िपता ने बताया कि तूफान ने उनके मोबाइल घर को तहस-नहस कर डाला था और पालने को ले उड़ा था, लेकिन 'ईश्वर की दया' रही और शिशु बच गया। तेज तूफान बच्चे को पालने समेत ले उड़ा था और वो एक उखड़े हुए पेड़ पर अटक गया था। उस समय जबरदस्त बारिश भी हो रही थी। उस बच्चे के एक साल के भाई और माता-पिता को हल्की खरोंच आई है और वो सभी सुरक्षित हैं। बच्चों की 22 साल की मां सिडनी मूर ने बताया कि तूफान ने उनके मोबाइल होम को तहस-नहस कर दिया है। मूर ने बताया, तूफान का झोंका आया और मेरे बच्चे के पालने को ले उड़ा, मेरा बच्चा लॉर्ड उस समय इसमें सो रहा था। बच्चे के पिता पालने को पकड़ने के लिए लपके लेकिन तूफान उसको अपने साथ उड़ा ले गया। मूर ने बताया, बच्चे के पिता पूरी ताकत से पालने को कसकर पकड़े हुए थे लेकिन तूफान की वजह से वो गोल-गोल घूमने लगे और आखिरकार उसने उन्हें जमीन पर ला पटका। इस दौरान मूर ने अपने एक साल के बड़े बेटे प्रिंसटन को कस कर पकड़े रखा था। उन्होंने बताया, मेरे अंदर से आवाज आई कि दौड़ो और अपने बच्चे को ढक लो।
मकान की छत गिरने से मलबे में दब गई थी मां
मां ने बताया कि जैसे ही मैं उसके ऊपर झुकी, मकान की छत गिर पड़ी। मैं तो इसके अंदर दब गई। मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी। तूफान के गुजर जाने के बाद मूर किसी तरह प्रिंसटन को लेकर मलबे से बाहर निकली। मूर और बच्चे के पिता ने तुरंत छोटे बेटे को खोजना शुरू कर दिया। भीषण बारिश में खोजते-खोजते उन्हें बच्चा मिल गया। बच्चा जिंदा था। बच्चा जहां था वो किसी पेड़ के छोटे पालने जैसा लग रहा था। मूर की बहन केटलिन ने 'गोफंडमी' शुरू किया है, जिससे तूफान में अपनी कार और घर खो चुके मूर के इस परिवार की मदद की जा सके। बच्चों और मूर को छोटी- मोटी खरोंच ही आई है। केटलिन मूर ने कहा कि बच्चे के पिता का कंधा और हाथ टूट गया है।