4 लिफ्ट इरिगेशन योजनाएं बनेंगी, नारायणगंज में प्रारंभ होगा कॉलेज
मंडला। जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बबलिया में गुरुवार को लाड़ली बहना महासम्मेलन हुआ। जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज शामिल हुए। इस अवसर पर भू-अधिकार आवासीय पट्टों का वितरण कर 224 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में विशेष कर सिंचाई के लिए हम 4 लिफ्ट इरिगेशन की योजना बनाएंगे और उनके माध्यम से किसानों के खेत में पानी पहुंचाएंगे। नारायणगंज में जुलाई से महाविद्यालय प्रारंभ होगा।
हितलाभ का वितरण
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन तथा मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय पट्टों के वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अलग- अलग योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
पेसा एक्ट का पढ़ाया पाठ
मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट पर पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे लड़ाई विवाद में एफआईआर नहीं होगी। पंच इसमें फैसला करेंगे। एसपी ने बताया कि मंडला के 1,208 गांव में शांति समिति बन गई है। 85 मामलों में समिति ने निपटारा कर दिया, इसमें पुलिस की जरुरत ही नहीं पड़ी।