370 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए, 600 इजरायली लोगों की मौत
रामल्लाह। आतंकी संगठन हमास के हमले के 36 घंटे बाद भी कई इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायली वायुसेना के जवाबी हमले भी जारी हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहम द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद से इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 800 ठिकानों को निशाना बनाया और 400 आतंकवादियों को ढेर कर दिया और करीब 2,200 घायल हुए हैं। 370 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं। वहीं हमास के हमले में करीब 600 इजरायली लोगों की भी मौत हुई है, जिनमें 44 सैन्यकर्मी और 34 पुलिसकर्मी शामिल हैं। आतंकी हमलों में 2,156 लोग घायल हुए हैं। हमास के हमले में दस नेपाली और एक फ्रांसीसी नागरिक भी मारे गए हैं।
लेबनान का आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला भी लड़ाई में कूदा
लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया। इसके बाद इजराइली सेना ने भी लेबनानी इलाकों में ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले किए।
मिस्र में गोलाबारी, 2 इजराइली नागरिकों समेत तीन की मौत
मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में रविवार को एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे इजराइल के दो और मिस्र के एक नागरिक की मौत हो गई।
हमास के 800 ठिकानों पर इजराइल का हमला 400 आतंकवादी ढेर
एअर-इंडिया की फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक कैंसिल : एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा,‘पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी फ्लाइट्स 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी।
भारतीय जरूरत पड़ने पर दूतावास से संपर्क करें : विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने इजराइल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने तथा मदद की जरूरत पड़ने पर वहां दूतावास से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने कहा, दूतावास हर तरह की सहायता देगा। दूतावास के अनुसार, इजराइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक हैं।
भारतीय छात्रों को लाने की पूरी कोशिश : भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने बताया है कि किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या किडनैप होने की जानकारी नहीं है।
फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं वार्ता के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजराइली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजराइल के लोगों पर नृशंस हमले की निंदा करती है। -जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव