दाढ़, पेन और डियोडेरेंट कैन में छुपाकर दुबई से लेकर आया 352 ग्राम सोना
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर सीमा शुल्क विभाग ने सोने के तस्कर को पकड़ा है। इसका वजन 352 ग्राम है और इसकी कीमत करीब 19.67 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्कर 67 वर्षीय युवक सोना दुबई से लेकर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला 67 वर्षीय तस्कर एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुरुवार की उड़ान के जरिए दुबई से इंदौर पहुंचा था।
सीमा शुल्क विभाग के हवाई निगरानी दस्ते ने जब चैकिंग की तो इस व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी से पता चला कि उसने मुंह के भीतर दाढ़ में बनाई गई जगह, बॉल पेन, एयरपॉड के चार्जर और डियोडेरेंट के कैन में कुल 352 ग्राम सोना छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि तस्कर ने विदेशी सोने का ब्रेसलेट और अंगूठी भी पहन रखी थी। अधिकारी ने बताया कि विदेशी सोने की तस्करी के इस मामले में सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत आगामी कदम उठाए जा रहे हैं। सीमा शुल्क आयुक्तालय ने यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।