रााजधानी में 35 मिमी बारिश, अप्रैल में बारिश का 29 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

रााजधानी में 35 मिमी बारिश, अप्रैल में बारिश का 29 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भोपाल । प्रदेश में एक साथ 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। 13 जिले रेड अलर्ट में हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, सिवनी व छिंदवाड़ा शामिल हैं। राजधानी भोपाल में अप्रैल माह में 50 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 6:30 बजे तक शहर में 35 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार को हुई इस बारिश से अप्रैल माह में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले 20 अप्रैल 2013 को 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, अप्रैल में कुल बारिश का 29 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। इससे पहले 1994 में अप्रैल में 40.7 मिमी बारिश हुई थी। इस साल अप्रैल में 50.1 मिमी बारिश हुई है। जबलपुर में तो 1 घंटे में सवा इंच बारिश हुई। 3 अप्रैल 1935 को इतनी बारिश दर्ज की गई थी। इससे 88 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।

4 मई तक ऐसी ही बारिश

एक के बाद एक सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में 4 मई तक बारिश और आंधी का असर देखने को मिलेगा। वहीं, 60 से 65 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और कहीं-कहीं ओले गिरने के भी आसार है। इस दौरान बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के असर से 29, 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक प्रदेश में चमक-गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।

मई तक जारी रहेगा दौर

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि भोपाल में 29-30 अप्रैल से एक मई के बीच तेज हवा के साथ तेज वर्षा हो सकती है। 1 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इससे 3-4 दिन मौसम बदला रहेगा। अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ गरज- चमक के साथ वर्षा की संभावना है।

एक साथ कई सिस्टम प्रदेश में एक्टिव

एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में दक्षिण व उत्तरी पाकिस्तान पर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। इसके अलावा एक द्रोणिका मालदीव से मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है, हवा का रुख दक्षिण पश्चिम है, जिससे अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से एमपी की ओर नमी आ रही है, जिससे बादल छाने के साथ बारिश के आसार बन रहे है। अगले चार दिन तक यही हालात बने रहने वाला है। इसके अलावा 1 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बारिश होगी।