प्रदूषण सुधार की मुहिम को पलीता लगा रहे निगम के 30 आउट ऑफ डेट वाहन, पांच फायर गाड़ियां भी
ग्वालियर। ग्वालियर में प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए निगम अधिकारी लगातार कोशिशों में जुटे हुए हों, लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। क्योंकि निगम के 30 से ज्यादा कंडम वाहन आउट ऑफ डेट होकर प्रदूषण रोकने की मुहिम को पलीता लगा रहे हैं। अहम बात यह है कि इसमें 05 ऐसे दमकल वाहन हैं, जो वर्तमान में कार्यरत होकर रेस्क्यू के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं। नगर निगम कार्यशाला में 225 टिपर वाहन, 18 ओपन टिपर वाहन (सीएनजी), 3 पोकलेन, 15 जेसीबी, 12 बड़े डंपर, 10 छोटे डंपर, 50 ट्रैक्टर, 20 जेटिंग मशीन, जनकार्य के 03 मिनी डंपर, एक पेच रिपेयंिरंग, 8 फॉगर मशीन, 3 रोड स्वींिपंग मशीन खुद की हैं। इसके अलावा 105 वाहन किराए के निगम द्वारा प्रतिदिन सेवा में चलाए जा रहे हैं और सभी पर लगभग 10 हजार लीटर से ज्यादा प्रतिदिन डीजल खर्च होता है। इसके अलावा लगभग दो दर्जन दमकल वाहन भी अलग से संचालित किए जाते हैं।
कंडम वाहनों के बदलाव की स्थिति में नहीं निगम
प्रदूषण के खिलाफ जारी मुहिम के चलते निगम के पास वेतन के बाद ठेकेदारों को देने के लिए पैसे की मारामारी है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि निगम वर्तमान में कंडम वाहनों के बदलने की स्थिति में नहीं है और वाहनों को कार्य करने से भी नहीं रोका जा सकता है। इसलिए प्रदूषण की मुहिम में निगम के वाहन लगातार सहयोग करेंगे।