देश में इस वर्ष 3.1 करोड़ 5जी फोन बिकेंगे: रिपोर्ट
नई दिल्ली। देश में तेजी से 5जी सेवाओं की पहुंच बढ़ने से इस वर्ष 3.1 करोड़ 5 जी स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस सेवा के लिए लोग प्रीमियम भुगतान करने को भी तैयार हैं। एरिक्सन ने 5जी वैल्यू: टर्निंग परफॉर्मेंस शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें यह बात कही गई है। अध्ययन के अनुसार 2023 में तकनीकी और सामर्थ्य के आधार पर 3.1 करोड़ उपयोगकर्ता 5जी फोन अपग्रेड कर सकते हैं। भारत में 5जी उपयोगकर्ता एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे ऐप के साथ अपने दैनिक जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। वीडियो कॉलिंग सेवाएँ, मोबाइल गेमिंग और संवर्धित सेवाओं का उपयोग करते हैं। अमेरिका जैसे अन्य देशों में आरंभिक 5जी अपनाने वाले बाज़ारों में उपयोगकर्ताओं की तुलना में भारत में प्रति सप्ताह इन सेवाओं का उपयोग करने वाले अधिक लोग है। इसके अलावा भारत का 5जी संतुष्टि स्तर और अनुमानित 5जी उपलब्धता शुरुआती स्तर से मेल खाती है या उससे आगे निकल गई है। रिपोर्ट को जारी करते हुये एरिक्सन कंज्यूमर लैब के प्रमुख जसमीत सिंह सेठी ने कहा कि सर्वेक्षण में शामिल 5जी उपभोक्ताओं में से लगभग 39 प्रतिशत लोगों ने माना कि 5जी योजनाओं के डेटा के लिए प्रीमियम दर से भुगतान किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत पिछले वर्ष अक्टूबर में की गई थी और एक वर्ष में ही रिलायंस जियो , एयरटेल ने तेजी से इस सेवा की शुरूआत कर दी है।