कार्यशाला में 3 करोड़, तो खेल विभाग के बजट में एक करोड़ की राशि का कटौत्रा

कार्यशाला में 3 करोड़, तो खेल विभाग के बजट में एक करोड़ की राशि का कटौत्रा

ग्वालियर। नगर निगम के आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर 20 जनवरी के दिन महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व एमआईसी सदस्यों के साथ विद्युत व यांत्रिकी विभाग, वित्त व लेखा विभाग, राजस्व विभाग को लेकर चर्चा रखी गई थी। जिसमें कार्यशाला के 11 करोड़ वाले बजट में 3 करोड़, तो खेल विभाग वाले तरण पुष्कर में एक करोड़ से ज्यादा का कट्रोत्रा किया गया। साथ ही ठेलों के पंजीकरण संख्या बढ़ाकर अन्य साधनोें से निगम की आय बढ़ाने पर जोर रहा। हालांकि इस बीच भवन शखा ने भवन निर्माण अनुमति व कॉलोनी सेल के अलावा 22 करोड़ की आय दिखाई गई।

शनिवार को बाल भवन में दोपहर 12 बजे के बाद महापौर की अध्यक्षता वाली एमआईसी सदस्यों के साथ बजट 2024- 25 के लिए चर्चा हुई। जिसमें महापौर की मौजूदगी में निगम कार्यशाला के 30 करोड़ डीजल हेड को यथावत रखा गया, तो विद्युत विभाग के मेंटीनेंस वाले 20 करोड़ व विद्युत देयक वाले लगभग 18 करोड़ के बजट को भी पूर्व की तरह बिना बढ़ाए बजट के लिए प्रस्तावित किया गया। जबकि संपत्तिकर-जलकर सहित अन्य विभागों में लगाई जाने वाली पेनल्टी को एक ही हेड में डालने पर खासी आपत्ति करते हुए प्रत्येक पेनल्टी को अलग-अलग उनके हेड में डालने के लिए कहा गया। वहीं भवन शाखा द्वारा आगामी वर्ष में निगम से प्रतिवर्ष होने आय में बढ़ोत्तरी के चलते भवन अनुमति से 7 करोड़, कॉलोनी विकास अनुज्ञा से 10 करोड़ सहित, समझौता राशि के रूप में लगभग 5 करोड़ की राशि सहित कुल 22 करोड़ अतिरिक्त आय बढ़ने की उम्मीद जताई गई।

23 को अकेले पीएचई पर होगी चर्चा

निगम जानकारों की मानें तो रविवार-सोमवार के बाद मंगलवार को अकेले पीएचई विभाग को लेकर चर्चा की जानी है। जिसके लिए एमआईसी सदस्यों को विभागीय कार्य व तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है। हालांकि ज्यादातर सदस्य अध्ययन व जानकारी के अभाव में चुप बैठे हुए देखे जा रहे है।