केआरएच में एक पलंग पर उपचार ले रहे 3-3 बच्चे

केआरएच में एक पलंग पर उपचार ले रहे 3-3 बच्चे

ग्वालियर। मौसम में हर रोज हो रहे बदलाव की वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। वायरल व एलर्जी, फंगल इंफेक्शन के साथ बच्चों में उल्टी, दस्त के साथ ज्वाइंडिस की समस्या अधिक बढ़ गई है। अधिकतर बच्चों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक्स वार्ड से लेकर पीआईसीयू तक की हालत ऐसी ही है कि एक पलंग पर तीन-तीन बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। डॉक्टरों की माने तो स्टमक इंफेक्शन, ज्वाइंडिस जैसी कई समस्याओं की वजह से बच्चों को एक सप्ताह तक एडमिट करना पड़ रहा है इसके साथ ही वायरल का प्रकोप भी जारी है। अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों रह रोज करीब 3500 से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंच रहे हैं इनमें सबसे अधिक मरीज मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स एवं चर्म रोग विभाग में पहुंच रहे हैं। जब तक शहर में अच्छी बारिश नहीं होगी तब इस प्रकार की वायरल बीमारियों को प्रकोप जारी रहने वाला है।

70 फीसदी आ रहे फंगल इंफेक्शन के मरीज

अस्पतालों में फंगल इंफेक्शन के मरीज काफी बढ़ गए हैं, हजार बिस्तर के अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों हजारों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। मेडिसिन के साथ ही, चर्म रोग विभाग व पीडियाट्रिक्स विभाग में मरीजों का तांता लगा हुआ है। बारिश की वजह से चर्म रोग विभाग में 70 फीसदी मरीज इन दिनों फंगल इंफेक्शन के पहुंच रहे हैं डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी में 450 मरीज उपचार के लिए पहुंचे, इसमें सबसे अधिक मरीज फंगल इंफेक्शन यानि की दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं से पीड़ित होकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक सामान्य दिनों में 35 से 40 फीसदी मरीज इस प्रकार की समस्याओं से ग्रसित होकर आते थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में इस प्रकार के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिस वजह से मरीजों की डॉक्टरों के कक्षों के बाहर कतार नजर आई।

जिस वार्ड में लगी थी आग वहां फिर होने लगे मरीज भर्ती

कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक्स विभाग के जिस पीआईसीयू में कुछ दिनों पहले आग लगने से भगदड़ मच गई थी उस वार्ड में एक बार फिर से मरीज भर्ती करना प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रबंधन का कहना है कि पांच सितंबर को जो एसएनसीयू में फाल्ट आया था वह ठीक होने के स्टाइजेशन का काम पूरा होने के बाद फिर से यहां पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

डेंगू का लार्वा मिलने पर लगाया जुर्माना, 11 निकले संक्रमित

डेंगू पर लगाम लगाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम ने सख्ती बरतना प्रारंभ कर दिया है, लार्वा मिलने पर निगम की टीम ने 4 स्थानों पर जुर्माने की कार्रवाई की। दूसरी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 11 मरीज संक्रमित निकले है। वहीं दूसरी ओर जीआरएमसी में बुधवार को संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए नहीं लगाए गए। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके राजौरिया ने शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

बारिश की वजह से मरीजों में फंगल इंफेक्शन की समस्या अधिक हो रही है, 70 फीसदी मरीज इस प्रकार की समस्या से ग्रसित होकर आ रहे हैं। मरीजों को ठीक होेने में एक से दो सप्ताह का समय लग रहा है। ऐसे में बचाव का एक उपाय है कि गीले कपड़े पहनने से बचें, इंफेक्शन की शुरूआत में डॉक्टर से परामर्श लें। डॉ. अनुभव गर्ग,एचओडी चर्म रोग विभाग जेएएच

एसएनसीयू में बिजली का जो फॉल्ट आया था उसे ठीक होने के बाद शुरू कर बच्चे एडमिट किए जा रहे हैं। वायरल इंफेक्शन, ज्वाइंडिस जैसी कई समस्या होने की वजह से क्षमता से कहीं अधिक मरीज आ रहे हैं। हम मरीज को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर रैफर नहीं कर सकते इसलिए एक पलंग पर दो से तीन बच्चे रखने पड़ रहे हैं। डॉ. अजय गौड,एचओडी पीडियाट्रिक्स विभाग, जेएएच