भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में 25 हजार आम नागरिकों को दिया निमंत्रण
जबलपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी व मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को शहर प्रवासपर रहेंगे। इस अवसर पर वे 2367 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन और लोकापर्ण कार्यक्रम में 25 हजार आम नागरिकों को निमंत्रण दिया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकारवर्ता में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने चर्चा के दौरान बताया कि आमतौर पर हम वीवीआईपी और वीआईपी को ही कार्यक्रम का निमंत्रण देते है। लेकिन पहली बार यह प्रयास किया गया कि अब आम नागरिकों को निमंत्रण देकर पूरे सम्मान के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। ताकि वह भी विकास कार्यों के बारे में जाने।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सड़कों का उपयोग वह ही करेंगे इसके लिए उनको भी जानकारी होना आवश्यक है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री मोहन यादव 2367 करोड़ की सड़कों का भूमिपूजन और लोकापर्ण करेंगे। पत्रकारवार्ता एसपी आदित्य प्रताप सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।
शिकायत सौंपने वालों के लिए बनाए जा रहे बूथ
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि ज्यादातर देखा जाता है कि कई पीड़ित मुख्यमंत्री को शिकायत सौंपने के लिए कार्यक्रम में पहुंचते है। जिनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर ही बूथ बनाएं है, जहां पर शिकायत सौंपी जाएगी और उनको इसकी पार्वती भी मिलेगी। इसके अलावा उन सभी शिकायतों को जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। ताकि शिकायत सौंपने वाले को यह संदेह न रहे कि उसकी शिकायत का क्या हुआ वह पार्वती दिखाकर अपनी शिकायत का स्टेटस भी जान सकेगा। इस कार्यक्रम में 12 से 15 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन कामों के होंगे लोकार्पण व शिलान्यास
जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम से एनएच- 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चदिया घाटी से कटनी बायपास तक (पेव्ड शोल्डर के साथ) 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच -339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार-लेन चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य, एनएच -44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 व्हीयूपी पुल सर्विस रोड का निर्माण, एनएच -44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, बंजारी घाटी (एनएच -44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।