2.25 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 2,224 करोड़ का ऋण दिया

2.25 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 2,224 करोड़ का ऋण दिया

उमरिया। बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के सवा दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार के लिए 2,224 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में 1,309 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम से 271 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया।

इसके पूर्व लाड़ली बहना सम्मेलन की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उमरिया में हुए हादसे के कारण स्वागत कराने से मना कर दिया और सीधे कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने लाड़ली बहनों से चर्चा की और कहा कि अब उमरिया में बेटी और बेटे में भेद नहीं किया जाता।

बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे : सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। उसी तर्ज पर हमने मध्यप्रदेश में बेटी को बचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे।

कार्यक्रम से पहले घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री

उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में जा रही बस के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम से पहले घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, जबकि गंभीर घायलों का पूरा उपचार तथा 50 हजार रुपए राहत के तौर पर देने घोषणा की है।

बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी बस

नेशनल हाईवे के घघरी नाका ओवर ब्रिज पर बुधवार सुबह 11:45 बजे अचानक एक बाइक सामने आ जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर हालत में आए लोगों को प्राथमिक उपचार कर कटनी और जबलपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना में बाइक सवार शिवस विश्वकर्मा और घनश्याम विश्वकर्मा और बस में सवार नीलेश सिंह की मौके पर ही मौत हुई है।

अमरपुर को मिले तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरपुर को तहसील का दर्जा हो, लेकिन अमरपुर और बरबसपुर का झगड़ा समाप्त किया जाएगा। साथ ही मानपुर व इंदरवार में स्वास्थ्य केंद्र और भरेवा में भी महाविद्यालय खोलेंगे। हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने देश में सिकल सेल की बीमारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने को कहा।

उमरिया के बिलासपुर में खुलेगा डिग्री कॉलेज

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उमरिया के बिलासपुर में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। इसके साथ ही चंदिया में रेलवे ब्रिज के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर फाटक को ब्रिज में परिवर्तित किया जाएगा। कोल समाज से चर्चा कर माता सबरी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके साथ ही उचेहरा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी।