देश में कोरोना के 21 मामले सामने आए, मध्यप्रदेश में जबलपुर की महिला समेत तीन एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के 21 मामले सामने आए, मध्यप्रदेश में जबलपुर की महिला समेत तीन एक्टिव मरीज

जबलपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना का तीसरा मामला सामने आया। वहीं, राजधानी भोपाल में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। जबलपुर में नॉर्वे से आई एक महिला जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई। इससे पहले इंदौर में कोरोना के दो मामले सामने आ चुके हैं। यह तीनों मामले कोरोना के नए जेएन.1 सब वैरिएंट तो नहीं, इसे जानने के लिए तीनों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। मालूम हो कि केंद्र और राज्य सरकार ने जेएन.1 सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबलपुर की इस महिला का रिपीट टेस्ट के साथ उनकी बेटी के भी सैंपल लिए गए है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

सरकार हुई सतर्क, दिए आरटीपीसीआर के निर्देश

इधर, भोपाल में कोरोना के खतरे को देखते हुए मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक हुई। बैठक में सभी संदिग्धों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विदेश से लौटे वायरल फीवर के मरीजों की निगरानी के लिए कहा गया। सभी जिलों को संक्रमण को नियंत्रित करने और मरीजों के इलाज के माकूल इंतजाम करने को कहा गया है। गाइडलाइन में कोरोना पेशेंट का इलाज करने वालों को निर्देशित किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने की समीक्षा

तीन राज्यों में कोरोना के सब-वैरिएंट जेएन.1 के 21 मामले सामने आए हैं। इनमें से 19 की गोवा में पहचान की गई है, जबकि एक-एक की केरल और महाराष्ट्र में की हैं। इनसाकॉग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते केसों और सांस लेने संबंधी बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अलर्ट रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।