उड़ीसा से स्टील के पाइप में भरकर लाए 20 किलो गांजा, चेकिंग में तीन पकड़े
ग्वालियर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राइम ब्रांच व थाना महाराजपुरा ने संयुक्त कार्रवाई कर लगभग 02 लाख रुपए का 20 किलो गांजा जब्त कर तीन तस्करों को गिरμतार किया है। पकड़े गए तस्कर पुलिस से बचने के लिए स्टील के पाइपों में गांजा छिपाकर लाए थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी क्राइम शियाज केएम और महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजे की तस्करी कर आने वाले हंै। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार व महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी को सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर महाराजपुरा थाने व क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनार्इं और तस्करों को पकड़ने का टॉस्क दिया। महाराजपुरा थाने की टीम में एसआई दीपेन्द्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक अरविन्द्र सिंह, चंद्रपाल सिंह चौहान, आरक्षक नागर और भानू तथा क्राइम ब्रांच की टीम में एएसआई राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक रामबाबू सिंह, आरक्षक गौरव आर्य, अरुण पवैया और अनिल मौर्य को शामिल किया गया। दोनों टीमों ने हाइवे पर चेंिकंग शुरू की। पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी तीन युवक पैदल-पैदल आते दिखे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया और पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उनकी पहचान मथुरा निवासी भूपाल सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह जसावर, हरिओम शर्मा पुत्र हरीश शर्मा और कलुआ उर्फ बलवीर पुत्र बृजेन्द्र सिंह चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो स्टील के पाइपों के बीच छिपा हुआ बीस किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा बरामद होते ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उड़ीसा से लाकर मथुरा पहुंचाना था गांजा
पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह गांजे की खेप उड़ीसा से लेकर आए थे और ग्वालियर स्टेशन पर उतरने के बाद आॅटो से लक्ष्मणगढ़ पुल आए, इसके बाद वह मथुरा के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है, उनसे बीस किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। राजेश सिंह चंदेल,एसएसपी