आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में 2 ट्रेनें टकराईं, 8 की मौत और 32 घायल
अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच दो ट्रेनें टकरा गई हैं। इस एक्सिडेंट में 8 यात्रियों की मौत और 32 लोग घायल हैं। हादसे में पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। शुरुआती जांच में रेड सिग्नल ओवर शूट का कारण हादसे को माना जा रहा है। साउथ कोस्ट रेलवे जोन के से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 08532 विशाखापट्टनम- पलासा पैसेंजर, 08504 विशाखापट्टनम-रायगडा पैसेंजर से टकरा गई। पीएम मोदी ने हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने को कहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे को लेकर बचाव अभियान चल रहा है। 12 ट्रेनें कैंसिल और कई टाइवर्ट की गई है।
अभी हालात कंट्रोल में हैं। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राहत कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं बहाल करने को कहा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आपात नंबर जारी किए हैं। इनमें भुवनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069 और वाल्टेयर डिवीजन- 0891- 2885914 शामिल हैं।