प्रदेश की 2 हजार 792 कॉलोनियां वैध
जबलपुर। जबलपुर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राखी पर्व के पांच दिन पहले प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए 2792 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की योजना सु-राज का शुभारंभ शहीद स्मारक गोलबाजार में किया। शुभारंभ अवसर पर मंच पर आते ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देरी से पहुंचने पर बहनों और नागरिकों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके बाद कहा कि वैसे ही यह कार्यक्रम बहुत लेट हो चुका है लिहाजा अब कोई स्वागत की औपचारिकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सु-राज योजना के तहत जबलपुर की 34 कॉलोनियां भी अब वैध हो जाएंगी। प्रदेश में करीब 30 लाख रहवासियों के लिए यह बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि मैं कई दिनों से अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने को लेकर विचार कर रहा था यह दुर्भाग्य था कि कॉलोनियां अवैध कही जा रही थी। लेकिन अब यह दंश नहीं झेलना होगा। उन्होंने अपने संबोधन में चेताया कि यदि बिल्डर को कॉलोनी काटनी है तो निर्धारित मापदंड के मुताबिक काम करना पड़ेगा नहीं सजा भुगतने के लिए तैयार रहे। बिल्डर की गलती का खामियाजा प्रदेश की जनता नहीं भुगतेगी।
जनप्रतिनिधियों से कहा आओ जनता की तकलीफें करें दूर
मंच से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि आओ सब मिलकर जनता की तकलीफें दूर करें। प्रदेश में विकास का महायज्ञ चल रहा है जिसके चलते निरंतर हर जिले में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। मंच पर सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील तिवारी, भाजपा नगराध्यक्ष प्रभात साहू, अभिलाष पांडे, पूर्व मंत्री शरद जैन, कमलेश अग्रवाल, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक अजय विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कटंगी में मंच से किया हितलाभ वितरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को मंच से हितलाभ का वितरण किया। इसमें बैंक लिंकेज योजना में ग्राम कैमोरी के दर्शन आजीविकास स्व सहायता समूह को 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए एवं चक्रीय निधि के तहत ग्राम बरोदा छेड़ी के वेद आजीविका स्व सहायता समूह को 16 लाख 20 हजार रुपए, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अनुबंध पत्र भी प्रदान किये।
30 फीट की लंबी राखी की सीएम को भेंट
इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा हाथ से तैयार की गई करीब 30 फीट लंबी राखी मुख्यमंत्री को भेंट की गई। इसके बाद सीएम खुद मंच से बहनों से राखी लेते हुए उत्साहित नजर आए।