शहर में एनीमिया पीड़ितों को खोजने 2 लाख बच्चों को होगा एचबी टेस्ट

शहर में एनीमिया पीड़ितों को खोजने 2 लाख बच्चों को होगा एचबी टेस्ट

जबलपुर। शहर में एनीमिया पीड़ित बच्चों को खोजने के लिए 2 लाख से अधिक बच्चों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा। साथ ही कवर किए जाने वाले बच्चों को विटामिन ए भी दी जाएगी। 0-5 साल की उम्र के बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें 30 जनवरी से घर- घर में दस्तक देंगी। बताया जाता है कि 30 जनवरी से दस्तक अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 0-5 साल के बच्चों में हीमोग्लोबिन का टेस्ट कर इनमें एनीमिया पीड़ित बच्चों को चिहिन्त करेंगी। पीड़ित बच्चों में गंभीर को हॉस्पिटल में रेफर कराने के साथ आगे के उपचार की व्यवस्था व इनके स्वास्थ्य की देखभाल स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी।

325 टीमें की गई गठित

विभाग के मुताबिक इस अभियान के तहत घर-घर में दस्तक देने के लिए जिला टीकाकरण विभाग ने 325 टीमों का गठन किया है। एक टीम में आशा, एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। वहीं इनकी मॉनीटरिंग के लिए 100 से ज्यादा सुपरवाईजर भी होंगे।

30 जनवरी से दस्तक अभियान के दूसरे चरण में 0-5 उम्र के बच्चों का हीमोग्लोबिन जांचा जाएगा एवं विटामिन ए की दवा दी जाएगी। इसके लिए 300 से ज्यादा टीमें गठित कर दी गई है। डॉ. एसएस दाहिया अर्बन नोडल अधिकारी टीकाकरण विभाग

एनीमिया पीड़ित बच्चों को चिहिन्त करने के बाद इनकी देखभाल चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। दस्तक अभियान की तैयारी पूरी है सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। -डॉ. संजय मिश्रा, रीजनल हेल्थ डायरेक्टर एवं सीएमएचओ जबलपुर