ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार

कोतवाली और माढ़ोताल पुलिस की कार्रवाई

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार

जबलपुर। कोतवाली और माढ़ोताल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और नकद जब्त किए गए। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि सभी सीएसपी और टीआई को बदमाशों पर अभियान चलाने निर्देश दिए थे। निर्देश पर एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी मुख्यालय बीएस गोठरिया के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और अन्य की टीम गठित कर कार्रवाई की गई। कोतवाली टीआई राजेश बंजारे ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि तमरहाई स्कूल के पास अपने घर में शुभम सिद्धा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे मैच पर रुपए का दाव लगवाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा है। सूचना पर वह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आोपी तमरहाई निवासी शुभम सिद्धा को गिरफ्तार किया। जो एक साइट के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिलवा रहा था। आरोपी ने बताया कि क्रिकेट सट्टा खिलाने का कोबार विपिन जनकानी के कहने पर होता है। क्रिकेट सट्टा खिलाने और आईडी पासवर्ड बनाने के बदले में उसे 25 हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है। सट्टे का लेनदेन बैंक अकाउंट के माध्यम से होता है। आारेपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की गई। माढ़ोताल टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि रविवार की रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि श्रीराम कॉलेज के मेन गेट के बाजू में अपने मोबाइल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है, जिसमें एक युवक दाव लगवा रहा है। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी सट्टा खिलाने वाले को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णा सिटी निवासी माढ़ोताल निवासी दीपांशु मांझी बताया। आरोपी के पास से 2 हजार 155 रुपए, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया।