18.96 लाख मतदाता करेंगे 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

18.96 लाख मतदाता करेंगे 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

जबलपुर। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को होने वाल मतदान में जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 18 लाख 96 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे तथा चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान जिले के सभी 2 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के जबलपुर जिले में 9 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 2 हजार 139 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

इनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303, बरगी के 286, सात सहायक मतदान केंद्रों सहित जबलपुर पूर्व के 231, जबलपुर उत्तर के 240, एक सहायक मतदान केंद्र सहित जबलपुर कैंट के 214, जबलपुर पश्चिम के 272, पनागर के 310 और एक सहायक मतदान केंद्र सहित सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले में 18 लाख 96 हजार 346 मतदाता 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के कुल 18 लाख 96 हजार 346 मतदाताओं में 9 लाख 63 हजार 065 पुरुष एवं 9 लाख 33 हजार 186 महिला तथा थर्ड जेंडर के 95 मतदाता शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष की आयु के 38 हजार 459 मतदाता भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 58 हजार 595 मतदाता लोकसभा चुनाव के मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।

इनमें 1 लाख 32 हजार 642 पुरुष, 1 लाख 25 हजार 949 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इसी तरह बरगी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 44 हजार 700 मतदाता शुक्रवार 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 371, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 312 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 17 है। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के कुल 2 लाख 50 हजार 335 मतदाताओं में 1 लाख 26 हजार 483 पुरुष, 1 लाख 2 हजार 818 महिला एवं 34 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के कुल 2 लाख 18 हजार 068 मतदाताओं में 1 लाख 09 हजार 983 पुरुष, 1 लाख 08 हजार 077 महिला एवं 08 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट में 1 लाख 88 हजार 806 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 95 हजार 280, महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार 518 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 08 है। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के कुल 2 लाख 36 हजार 174 मतदाताओं में 1 लाख 19 हजार 190 पुरुष, 1 लाख 16 हजार 974 महिला एवं 10 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र पनागर के कुल 2 लाख 72 हजार 461 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 39 हजार 300, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 158 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 03 है ।

जबकि विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के कुल मतदाताओं में 2 लाख 27 हजार 207 मतदाताओं में 1 लाख 14 हजार 816 पुरुष, 1 लाख 12 हजार 380 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले की कुल मतदाताओं में 85 वर्ष से अधिक आयु के 6 हजार 666 तथा 22 हजार 241 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से ऐसे 1 हजार 209 मतदाताओं जिनमें 260 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं जो निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से घर से मतदान करने की दी गई सुविधा का लाभ उठाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।