केरल में ‘हाउसबोट’ पलटने से 18 की मौत मृतकों में बच्चों की संख्या ज्यादा

केरल में ‘हाउसबोट’ पलटने से 18 की मौत मृतकों में बच्चों की संख्या ज्यादा

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में तुवलथीराम समुद्र तट के पास रविवार शाम एक हाउसबोट पलट गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाव में 40 लोग सवार थे। मृतकों में बच्चे अधिक है, जो स्कूल की छुट्टियों में सवारी करने आए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि अभी तक नाव पलटने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।