पीएमश्री स्कूल के लिए 17 स्कूलों का हुआ चयन, प्रेक्टिकल पर फोकस

पीएमश्री स्कूल के लिए 17 स्कूलों का हुआ चयन, प्रेक्टिकल पर फोकस

जबलपुर। सीएम राइज की तरह पीएमश्री योजना में स्कूलों का कायाकल्प होने वाला है। इसके लिए जिले के 17 स्कूलों का चयन हुआ है। आने वाले दिनों में इन स्कूलों में न केवल अधोसंरचना विकसित होगी, बल्कि तकनीकी और प्रेक्टिकल एजुकेशन पर इस तरह फोकस किया जाएगा, ताकि बच्चे में शोध करने की क्षमता विकसित की जा सके। योजना के माध्यम से इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा इन स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसकी लिस्ट तैयार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यों की टीम गठित कर निरीक्षण कराने का निर्देश किया है। टीम यहां पर मौजूद संसाधनों और आवश्यकताओं का आंकलन करके विद्यालयों की कार्ययोजना बनाकर 25 मार्च तक लोक शिक्षण संचालनालक तक भेजेगी।

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने की थी घोषणा

प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर की गई थी। इस योजना के अतर्गत देशभर के 14500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

पीएमश्री स्कूलों में स्मार्ट क्लासरुम, खेल की सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी पढ़ने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। ये स्कूल पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरुप होंगे। इन्हें केंद्र सरकार की तरफ से फंडिंग की जाएगी। बता दें कि पीएम श्री स्कूलों में प्ले स्कूल से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।

इन स्कूलों ने बाजी मारी

  • शास. हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, बरेला 
  • शासकीय माध्यमिक शाला, सिहोरा
  • शासकीय माध्यमिक स्कूल मरहापाठा 
  • शासकीय माध्यमिक शाला, भैरोघाट 
  • शासकीय हायर सेकेंडी स्कूल, नुनसर 
  • शासकीय हाई स्कूल, सुहाजनी 
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक, घुंसौर 
  • एमएलबी राइट टाउन स्कूल
  • मिडिल स्कूल, कठौंदा 
  • शासकीय कन्या शाला, कुंडम 
  • शासकीय मिडिल स्कूल, गुरजी 
  • शासकीय हायर सेकेण्डी स्कूल, बेलखाडू 
  • शासकीय माध्यमिक शाला, छत्तरपुर 
  • शासकीय हायर सेकेण्डी स्कूल, पाटन 
  • शासकीय हाई स्कूल, सहजपुर 
  • शासकीय हायर सेकेण्डी स्कूल, मझंगवा 
  • शासकीय माध्यमिक शाला, मडहा

पीएमश्री योजना में जिले के 17 स्कूलों का चयन हुआ है। जो खुशी की बात है। इन स्कूलों में संसाधनों की लिस्ट बनाकर जल्द ही डीपीआई पहुंचाई जाएगी। डॉ. आरके स्वर्णकार, जेडी, शिक्षा विभाग