उप्र में 16 साल की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका; एक हाथ और दोनों पैर कटे, गंभीर

उप्र में 16 साल की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका; एक हाथ और दोनों पैर कटे, गंभीर

 बरेली। उप्र के बरेली में मनचलों ने 12वीं की 16 साल की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया। इससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। मंगलवार शाम छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। तलाशी कर रहे छात्रा के चचेरे भाई को पता चला कि वह रेलवे क्रॉसिंग के पास घायल हालत में पड़ी है। घटनास्थल पर परिजनों को लोगों ने बताया कि एक युवक ने छात्रा को ट्रेन के आगे धक्का दिया था। छात्रा के पिता ने बताया कि गांव का ही दूसरी बिरादरी का लड़का बेटी को परेशान करता था। युवक को बेटी का पीछा करना छोड़ने को कहा था, लेकिन वह नहीं माना। एक आरोपी गिरμतार : सिटी एसपी राहुल भाटी का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद एक लड़के और उसके पिता को गिरμतार किया गया है।