16 टंकियां कम भराएंगी, शेष शहर में आज से नियमित जलप्रदाय
इंदौर। शहर में पिछले तीन दिनों से चल रहे नर्मदा लाइन दुरुस्ती का काम सोमवार को पूरा हो गया। 16 टंकियों को छोड़ शेष शहर में मंगलवार से नियमित सप्लाय शुरू कर दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत रहेगी, वहां टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई को नर्मदा के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप सुबह पौने आठ बजे सप्लाय के लिए चालू किए गए थे।
करीब तीन घंटे बाद 10.45 बजे जीरो वेलोसिटी वाल्व के रबर पैंिकग से अचानक लीकेज होने लगा, जिससे पंप बंद कर सुधार कार्य के कारण पौने सात बजे पुन: चालू किए गए। इससे नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रथम एवं द्वितीय चरण का पानी देर रात को प्राप्त होने पर टंकियां भरी जाएंगी।
पंप बंद होने के कारण 25 जुलाई को 16 टंकियां जिसमें अन्नपूर्णा, स्कीम नंबर 103, छत्रीबाग, राजमोहल्ला, एमओजी लाइंस, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, महाराण प्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, नरवल, मांगलिया, टिगरिया बादशाह, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हॉल,जिंसी, हाट मैदान और मल्हारगंज की टंकियां शामिल है। इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में कम दबाव से पानी सप्लाय होगा।