चार दिनों में 1581 वाहन बिके, 865 कार, 716 दो पहिया
ग्वालियर। व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलने के कारण गाड़ी खरीदने वालों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, क्योंकि ग्वालियर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से लोग टैक्स छूट के कारण मेले से वाहन खरीद रहे हैं, चाहे फिर गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर ग्वालियर का ही क्यों न हो। मेले से चार दिन में 1581 वाहन बिक चुके हैं, जिनमें 865 कार और 716 दो पहिया वाहन हैं। पिछले साल चार दिनों में 1417 वाहन खरीदे गए थे, जिसमें 913 कार- जीप, 462 दो पहिया व 42 अन्य वाहन थे। मेले में सोमवार को इंदौर के एक व्यक्ति ने 69 लाख रुपए की कीमत की मर्सिडीज कार खरीदी। जिस पर 8 फीसदी टैक्स के हिसाब से 5.52 लाख रुपए की छूट मिली ।
वर्ष 2022-23 में 21172 वाहन खरीदे गए
व्यापार मेले में वर्ष 2019-20 में 23583, वर्ष 2020-21 में 16823 और वर्ष 2022-23 में 21172 वाहन खरीदे जा चुके हैं। वाहन ग्वालियर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के लोगोें ने खरीदे हैं, इसलिए प्रदेश में एमपी 07 रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों की संख्या 61 हजार से अधिक हो गई है।