पीपुल्स के गरबा महोत्सव का 15 दिनी अभ्यास शुरू, 17-18 को मुख्य आयोजन
जबलपुर। पीपुल्स समाचार पत्र ग्रुप के जबलपुर कार्यालय द्वारा इस वर्ष भी गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र पर 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष दोगुने प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 1 अक्टूबर से शुरू हुई रिहर्सल में तीनों ग्रुप के प्रतिभागियों ने जमकर अभ्यास किया। शाम 5 बजे से पहले ग्रुप में पहले ही दिन 30 से अधिक बच्चों में गरबा महोत्सव के लिए जबर्दस्त उत्साह नजर आया।
उल्लेखनीय है कि पीपुल्स समाचार पत्र और एब्रोस प्रोडक्शन के तत्वावधान में दूसरे वर्ष भी नवरात्रि पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मुदित अवधिया ने बताया कि 1 से 15 अक्टूबर तक रिहर्सल की जाएगा। वहीं 16 अक्टूबर को फाइनल रिहर्सल होगी। मुख्य आयोजन विजय नगर स्थित अशोका हॉल स्कूल में किया जाएगा। रिहर्सल के लिए मुदित अवधिया के मोबाइल 8881688874 पर संपर्क किया जा सकता है। एक पखवाड़े के अभ्यास शिविर में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई।
परिजन भी करेंगे गरबा
गत वर्ष गरबा महोत्सव में 250 प्रतिभागी शामिल रहे। इस बार 500 से अधिक के शामिल होने का अनुमान है। नवरात्र पर्व पर गरबा महोत्सव 17 और 18 अक्टूबर को होगा। गरबा सहित विविध आयोजन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है। इनमें 5 से 6, 6 से 7 और 7 से 8 बजे कार्यक्रम होगा। वहीं दोनों दिन 1 घंटे प्रतिभागियों के परिजनों और अभिभावकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा जिसमें वे भी गरबा नृत्व में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। आयोजन के तहत गरबा, डांडिया, कपल डांडिया, पार्टिसिपेट कर परफार्मेंस व बेस्ट किड्स गरबा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में व्हीव्हीआईपी द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
100 से अधिक को पुरस्कार
पीपुल्स के गरबा महोत्सव की खास बात ये है कि इस बार 100 से अधिक पुरस्कार प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। किड्स से लेकर यूथ, कपल से लेकर डांडिया व बेस्ट परफार्मेंस के अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल को दो दिनों तक आकर्षक सजावट के साथ ढोल, बैंड, बेस्ट म्युजिक के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।