पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खातों में जमा

पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खातों में जमा

सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में जमा किए। सीकर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएम-केएसके) राष्ट्र को समर्पित किए और सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लॉन्च की। साथ ही, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1600 से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के आॅनबार्डिंग का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- पीएम की प्राथमिकता में हैं किसान

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कहा कि देश इस बात का साक्षी है कि जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभाला, उनकी प्राथमिकता रही है कि गांव-गरीबकिसा नों की प्रगति हों, उनके घरों में खुशहाली आएं, कृषि क्षेत्र में उत्पादन- उत्पादकता बढ़ें, नवाचार बढ़ें, तकनीक का समर्थन हों, छोटे किसानों की ताकत व आमदनी बढ़ें, कृषि की अर्थव्यवस्था मजबूत हों और देश में योगदान दे सकें। इसके लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं इन 9 वर्षों में शुरू हुई हैं।